MLA in chhattisgarh drinks contaminated water and makes officials drink same water in front of public of his area. Water in the area was contaminated and was red in color. But MLA drank the water and made officials drink it.
#Chhattisgarh #DeepakBaij #WaterCrisis
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा ब्लाक में लगे जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक बैज ने पीएचई के एक अफसर को जमकर फटकर इसलिए लगायी. क्योंकि ब्लाक के चितापुर इलाके में बोरिंग में गंदा पानी आ रहा है. इसी शिकायत के आधार पर गुरुवार को आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहले तो विधायक ने पहले मामले को बताया और फिर बोतल में रखे गंदे पानी का एक घूंट पिया. फिर मौके पर मौजूद पीएचई के अफसर को भी गंदा पानी पिलाया.